Connect with us

उत्तराखण्ड

उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर डी.सी.एस .रावत और महासचिव पद में सौरभ अधिकारी ने मारी बाजी

रिपोर्टर भुवन ठठोला नैनीताल

नैनीताल। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पर अधिवक्ता डी.सी.एस.रावत और महासाचीव पद पर सौरभ अधिकारी ने जीत दर्ज कर ली है। महिला उपाध्यक्ष पद पर शीतल सेलवाल ने बाजी मारी।
नैनीताल स्थित ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के बार सभागार में आज सवेरे दस बजे से मतदान शुरू होकर शाम चार बजे सम्पन्न हुआ। बार एसोसिएशन की पोलिंग पूरी होने के बाद शाम साढ़े पांच बजे से मतगणना शुरू हुई।

हाइकोर्ट की लगभग 1400 वोटों में से 862 वोट कास्ट किये गए। चीफ रिटर्निंग ऑफिसर अधिवक्ता डी.के.जोशी, आलोक मेहरा, विनय चौहान, वंदना सिंह, सय्यद जाफरी, आई.डी.पालीवाल आदि ने निर्वाचन का कार्यभार निभाया। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना कक्ष में जुटे रहे।
काउंटिंग सम्पन्न होने के बाद अध्यक्ष पद पर डी.सी.एस.रावत(449वोट)ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी डी.एस.मेहता(229वोट)को 220 वोटों से हराया। महासाचीव पद पर नैक टू नैक फाइट में सौरभ अधिकारी(433वोट) ने वीरेंद्र सिंह रावत(419वोट)को 14 वोटों से हराया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विकास कुमार गुगलानी ने कौशल साह जगाती को कड़ी टक्कर में परिजित किया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने प्रभात बोरा पर जीत दर्ज की। महिला उपाध्यक्ष में शीतल ने मधु को हराकर अपनी जीत तय की।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसे में 38 लोगों की मौत के बाद भी नहीं सुधर रहें लोग, जारी है ओवरलोडिंग का खेल

More in उत्तराखण्ड

Trending News