Connect with us

Uncategorized

निर्जला एकादशी पर श्याम भक्तों ने निकाली निशान शोभा यात्रा

नानकमत्ता: कलयुग के अवतारी कहें जाने वाले श्री खाटू श्याम जी की निर्जला एकादशी के उपलक्ष पर मंगलवार श्री जगदंबा मंदिर से काफी संख्या में बाबा के भक्तों ने शहर में निशान शोभा यात्रा का निकाली गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पर श्री खाटू श्याम जी की प्रतिमा को विराजमान किया गया। चिलचिलाती धूप उमस भरी गर्मी में भी काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष, बच्चे श्री खाटू श्याम हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा जयकारे लगाते हुए हाथों पर निशान लेकर नंगे पैर पैदल चल रहे थे।

निशान यात्रा खटीमा मार्ग, सितारगंज मार्ग, गुरुद्वारा मार्ग से होते हुए श्री जगदंबा मंदिर में समापन हुई। श्याम भक्त शोभा यात्रा के दौरान बाबा की भक्ति के गीतों पर झूमे नाचते हुए चल रहे थे। निशान यात्रा पर जमकर आतिशबाजी की गई। निशान यात्रा का व्यापारियों ने जगह-जगह स्वागत किया गया स्टॉल लगाकर फल, ठंडे मीठे का जल वितरण किया गया। मंदिर को फूलों से सजाया गया। निशान यात्रा में सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस फोर्स तैनात रही।

श्री जगदंबा मंदिर के पुजारी जग प्रवेश वत्स ने बताया कि छप्पन भोग, श्याम रसोई, श्री खाटू श्याम जी का श्रृंगार एवं नगर में निशान यात्रा निकाली गई। निशान शोभा यात्रा में बाबा के भक्त भारी संख्या में पहुंचे। भंडारे का आयोजन किया जाएगा। चार बजे सुंदरकांड के साथ रात्रि श्री श्याम बाबा का विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। निशान यात्रा में शामिल श्री जगदंबा मंदिर के पुजारी जग प्रवेश वत्स, हरीश रस्तोगी, प्रमोद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, मनोज गर्ग, राजकुमार यादव, पियूष गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, संतोष, सुनीता गुप्ता मीनाक्षी गर्ग, आदि बाबा के भक्त मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  एशियन चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय हॉकी टीम ने की अपने नाम, सीएम धामी ने दी बधाई

More in Uncategorized

Trending News