उत्तराखण्ड
विकासनगर में भीषण सड़क हादसा: बस के गलत ओवरटेक से कार और यूटिलिटी की टक्कर, छह लोग घायल
देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को देहरादून-विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर के पास एक भीषण दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि एक बस ने गलत तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे कार और यूटिलिटी में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे की चपेट में एक ई-रिक्शा भी आ गया, जिसमें सवार छह लोग घायल हो गए।दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहसपुर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।विकासनगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में दो ट्रकों की टक्कर में एक वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी। इन बढ़ती दुर्घटनाओं के पीछे यातायात नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार को प्रमुख कारण माना जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही, स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और सड़क पर सतर्क रहने की अपील की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

