Connect with us

उत्तराखण्ड

बेटा मुंबई से पहुंच गया बदरीनाथ , लेकिन घर वालों को खबर तक नहीं, फिर जो हुआ जानिए…

मुंबई से बेटा बदरीनाथ धाम पहुंच गया और घर वालों को पता तक नहीं चला। जब पुलिस से संपर्क हुआ तो उसके बाद परिजनों ने बताया गया कि वह सीए की परीक्षा देने हरिद्वार गया हुआ था। जिसके बाद से उसका मोबाइल नम्बर बंद आ रहा था। पुलिस ने लड़के को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुम्बई में रहने वाले उत्तराखंड निवासी महेश रांगड के फोन के माध्यम से सूचना दी कि उनका बेटा आकाश रांगड निवासी नालासोपारा ईस्ट मुंबई तीन दिन पहले सीए की परीक्षा देना हरिद्वार आया था। जिसके बाद से उसको लगातार फोन करने पर उसका नम्बर बंद आ रहा है।उसके द्वारा इंस्टाग्राम पर श्री बदरीनाथ धाम की फोटो अपलोड करने पर लोकेशन के आधार पर तलाश करने हेतु उन्‍होंने श्री बदरीनाथ पुलिस से संपर्क किया गया।इस सूचना पर थाना बदरीनाथ पुलिस द्वारा तत्काल माणा तिराहे के पास उक्त लड़के को सकुशल बरामद कर थाने पर लाया गया। इसके बाद उसका परिजनों से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क करवाया गया।गुमशुदा के परिजनों द्वारा अपने उत्तराखंड निवासी रिश्तेदारों से संपर्क कर उन्‍हें बदरीनाथ धाम थाना भिजवाया गया। जिन्‍हें बालक को सुपुर्द कर रवाना किया गया। परिजनों ने चमोली पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़ें -  SSP ने किया शहर के ज्वैलरी शोरूम का औचक निरीक्षण दिए महत्वपूर्ण निर्देश

More in उत्तराखण्ड

Trending News