Connect with us

Uncategorized

एसएसपी ने किया पलटन बाजार का औचक निरीक्षण,की कार्यवाही

मीनाक्षी

त्यौहारी सीजन को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने पलटन बाजार का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी ने मुख्य बाजार और फुटपाथों पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए.शाम को एसएसपी देहरादून ने पलटन बाजार का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को मुख्य बाजार और फुटपाथों पर किसी प्रकार का अस्थाई अतिक्रमण न होने देने और अस्थाई अतिक्रमण करने का प्रयास करने वालों का खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य बाजारों और फुटपाथों पर अवैध रूप से रेहड़ी, ठेली लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा उन्हें थाने लाया गया.थाने में सबके विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस द्वारा डिस्पेंसरी रोड, तहसील चौक क्षेत्रों पर किये गए अस्थाई अतिक्रमण को खाली कराया गया. पुलिस ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर रही है जो अपने दुकानों के बाहर फुटपाथों में रेहड़ी, ठेली लगवा रहे हैं. इसके साथ ही बाजारों व मुख्य मार्गो पर बेतरतीब तरीके से वाहनों को खड़ा करने वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं.पैदल भ्रमण के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए पलटन बाजार में स्थापित किए गए पिंक पुलिस बूथ का निरीक्षण किया गया. इस दौरान एसएसपी ने पिंक पुलिस बूथ में नियुक्त पुलिस कर्मियों को महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें -  आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने किया बैठक का आयोजन : ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने प्रत्येक वार्ड में प्रभारी बनाए जाने के दिए निर्देश

More in Uncategorized

Trending News