Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में लगातार भीषण आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त से कार्रवाई


अल्मोड़ा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों में लगातार भीषण आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त से कार्रवाई होनी चाहिए।
इस आग लगाने वालों की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार जब तक कोई कानून नहीं बनाती तब तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के बनों की पर काबू पाना असम्भव है।
इस बार तो कुमाऊं व गढ़वाल के जंगल के जंगल इस आग से जल गए।
अभी अभी अल्मोड़ा के बिंनसर में आग के चपेट से इतनी बड़ी दर्दनाक नाक घटनाएं हुई इससे पहले , हल्द्वानी नैनीताल, पिथौरागढ़ पौड़ी, चमोली आदि जिलों में जंगल में आग के कारण पेड़ पौधे ही नष्ट नहीं बल्कि बहुत सी दर्दनाक घटनाएं हुई।एक तरफ उत्तराखंड में इस साल बारिश कम होने सूखा पड़ा है दूसरी तरफ जंगल के जंगल भीषण आग के चपेट में आ रहे हैं।

अल्मोड़ा से प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया दो तीन सालों उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के जंगलों आग लगाने वालों का सिलसिला बड़ते जा रहा है।
इस बार तो भीषण आग का दस पंद्रह सालों रिकार्ड तोड दिया।
नेगी ने बताया दूसरी तरफ हमारे पर्वतीय क्षेत्रों के लोग गाय बकरियों के गुवाला जाने वाले लोग अंनगिनत छोटे छोटे पेड़ों को काटते रहते हैं अपने गाय बकरियों के लिए।
तीसरी बात कच्ची लकड़ियों को काटने के लिए उत्तराखंड सरकार व बन बिभाग की तरफ से रोकथाम के लिए कोई ना कोई कारवाई करनी चाहिए।

उत्तराखंड में आग के कारण व अनगिनत छोटे छोटे कच्चे पेड़ पौधे काटने से वर्तमान में जमीन में नमी देने वाले व छाया दार पेड़ पौधों की कमी होते जा रही है। इसलिए हर ज़िलों में पानी के स्रोत व नौले ,धारे के पानी सूखने की कगार मे है।जगह जगह पर पानी की किल्लत बड़ते जा। रही है।
इसके जिम्मेदार शासन प्रशासन ही नहीं बल्कि हम लोग भी हैं।जब तक जनता जंगलों में आग लगाने की प्रथा पर ख़ुद कंट्रोल नहीं करेगी और कच्चे पेड़ पौधों को काटने में रोकथाम नहीं करेगी तब तक ऐसा ही होगा जैसा इस समय वर्तमान में जमीन पानी के स्रोत धीरे-धीरे सुखते जा रहें हैं।
अगर यही हाल रहा भविष्य में उत्तराखंड में पानी की गंभीर समस्या बनने के आसार दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश का कहर ! अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग समेत यह छह मार्ग बंद

More in Uncategorized

Trending News