Connect with us

उत्तराखण्ड

परिवहन विभाग के कर्मचारीयों की समाप्त हुई हड़ताल, मांग हुई पूरी


रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर – रुद्रप्रयाग में तैनात परिवहन विभाग के निलंबित हुए कार्मिकों की बहाली किये जाने को लेकर बीते दिनों से प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर परिवहन विभाग के मिनिस्टीरियल कर्मचारी एवं प्रवर्तन कर्मचारी संगठन के कर्मचारी ARTO कार्यालय टनकपुर में पूर्ण कार्य बहिष्कार के साथ अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे थे वहीं अब मांग पूरी होने पर हड़ताल पर बैठे कर्मचारीयों द्वारा शुक्रवार को हड़ताल समाप्त कर सुबह 11:00 बजे से कार्यालय के सभी कार्यों को पूर्व की भांति प्रारंभ कर दिया गया।

प्रधान सहायक रमेश चंद्र तिवारी ने बताया रुद्रप्रयाग में हुए सड़क हादसे में एक तरफा आदेश जारी करते हुए परिवहन विभाग के कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया था जिस से परिवहन विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मचारीयों एवं प्रवर्तन कर्मचारी संगठन में काफी रोश व्याप्त था जिसको लेकर विरोध प्रकट किया गया जिसके चलते प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हड़ताल के साथ कार्य बहिष्कार किया गया था वहीं अब परिवहन सचिव द्वारा हमारी मांग को पूरा करते हुए लिखित आदेश जारी कर निलंबित कार्मिकों की बहाली कर दी गई है जिस सम्बन्ध में मिनिस्ट्रियल कर्मचारी परिवहन विभाग अध्यक्ष सुषमा चौधरी द्वारा तुरंत हड़ताल समाप्त किये जाने की घोषणा की गई है इसी क्रम में हड़ताल को समाप्त करते हुए शुक्रवार की सुबह 11:00 से एआरटीओ कार्यालय के सभी कार्यों को पूर्व की भांति सुचारु कर दिया गया है. इस दौरान पुरन चंद पांडे,आनंद सिंह बिष्ट,भगवान सिंह, रमेश चंद्र तिवारी,जगदीश चंद्र भट्ट,नरेंद्र चंद्र भट्ट,अरविंद भारत,गुलाब सिंह, राजेंद्र प्रसाद,बबीता बोहरा, सोनिया नेगी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  लव मैरिज से खफा भाई ने गर्भवती बहन को मारी गोली, घटना के बाद से आरोपी फरार

More in उत्तराखण्ड

Trending News