Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में करवा चौथ के अवसर पर सुहागन महिलाओं द्वारा तल्लीताल धर्मशाला में पूजा अर्चना की गई

रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। करवा चौथ के अवसर पर नैनीताल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखकर देर शाम चांद के दीदार के बाद पूजा अर्चना की। इससे पूर्व नयना देवी मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। तल्लीताल धर्मशाला में सामूहिक पूजा अर्चना की गई। यहां राधेश्याम संकीर्तन मंडल एवं धर्मशाला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीब पांच दर्जन से अधिक महिलाओं ने सामूहित रूप से करवा की कथा का वाचन किया।
इस दौरान अंजलि नारंग ने बताया सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है,महिलाएं इस त्यौहार में कथा करती हैं और पूजा अर्चना कर अपने जीवनसाथी का साथ और उनके लंबे उम्र की कामना करती है।
वही भावना रावत ने बताया की वह पिछले 7 से 8 सालों से लगातार धर्मशाला में इस त्यौहार के दौरान पूजा करते है इसमें उन्हें बेहद आनंद आता है।
इस दौरान श्रीमती अनीता ढैला, श्रीमती ललिता गुप्ता, श्रीमती रिया लांबा, श्रीमती,पूजा, श्रीमती ममता रावत, श्रीमती भावना रावत, श्रीमती चित्रा जोशी, , श्रीमती हेमलता, श्रीमती अश्वनी नारंग, श्रीमती गायत्री बिष्ट, श्रीमती लता पांडे, श्रीमती अंजलि, श्रीमती पल्लवी, श्रीमती नेहा रौतेला, श्रीमती पुष्पा सिंह, श्रीमती हर्षिता बिष्ट, श्रीमती कविता असवाल, श्रीमती सीमा नेगी, श्रीमती दीपा जोशी, श्रीमती निधि रावत आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें -  भीमताल डायवर्जन पर अंडरपास बनाने को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण

More in उत्तराखण्ड

Trending News