Connect with us

उत्तराखण्ड

शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, भेजी अश्लील फोटो , पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूली शिक्षक द्वारा नाबालिग छात्रा पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।इतना ही नहीं बल्कि छात्रा के इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अश्लील फोटो भेजने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने परेशान होकर रोड हंटर ग्रुप से शिकायत की, इसके बाद ग्रुप के सदस्य छात्रा को लेकर कोतवाली पहुंचे। वहीं परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट पर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रोड हंटर ग्रुप (निजी संस्था) ने सोशल मीडिया में महिलाओं, छात्राओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर बनाया है। इसमें वह महिलाओं की तरफ से आई शिकायत पर पीड़िता सहायता करती है। बीते दिन रोड हंटर ग्रुप के सदस्य 10वीं की छात्रा के पास पहुंचे। वहीं छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को शिकायत सौंपी। जिसमें कहा गया कि नैनीताल रोड का एक स्कूल टीचर ने बीते दिनों से छात्रा से अश्लील हरकत कर रहा था।वहीं शिकायत में टीचर पर अश्लील बात करने का आरोप भी लगाया है। वहीं टीचर छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट में जुड़ गया और अश्लील फोटो भेजने लगा। जिसके बाद वह लगातार छात्रा से अश्लील हरकत करने लगा था। छात्रा ने तंग आकर रोड हंटर ग्रुप सहयता मांगी।कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर नीरज रुबाली के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया। नाबालिग कक्षा 10 की छात्रा है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

यह भी पढ़ें -  गणपति विसर्जन के दौरान गौला नदी में बहा युवक, परिजन परेशान,जल पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू

More in उत्तराखण्ड

Trending News