Connect with us

Uncategorized

किशोरी के साथ दुष्कर्म मामला, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

मीनाक्षी

चमोली के थराली में किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला थमता नहीं दिख रहा है. शुक्रवार को थराली में एक बार फिर तनाव देखने को मिला. व्यापार संघ ने एहतियातन बाजार को बंद करने का आह्वान किया. सुबह से ही थराली में भारी पुलिस बल तैनात है.जानकारी के लिए बता दें विशेष समुदाय के युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद चाकू की नोंक में नाबालिग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन 10 अक्टूबर को स्थानीय लोगों ने थराली में प्रदर्शन किया.ग्रामीणों ने एक हफ्ते में आरोपी की दुकान खाली करने की मांग की थी. आज एक सप्ताह बीत जाने के क्षेत्र में फिर तनाव बढ़ गया है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी असामाजिक तत्व को किसी भी तरह की अशांति पैदा करने की अनुमति नहीं देगें.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर धामी आज हल्द्वानी दौरे पर, उपराष्ट्रपति से करेंगे शिष्टाचार भेंट

More in Uncategorized

Trending News