Connect with us

उत्तराखण्ड

नहाने के दौरान गौला नदी में बह गया दस वर्षीय बच्चा, पांच किलोमीटर दूर मिला शव

हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गौला नदी में नहाने के दौरान 10 साल का बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। बच्चे का शव गोरापड़ाव में मिला है। बताया जा रहा है कि अमरजीत(10)पुत्र राजेंद्र निवासी राजपुरा रविवार को सुबह गौला नदी में नहाने के लिए गया हुआ था।

तभी अचानक वह अनियंत्रित हो गया और नदी के तेज बहाव मे बह गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बच्चे की काफी देर तक तलाशी ली गई जिसके बहुत देर बाद बच्चे का शव घटनास्थल से पांच किलोमीटर दूर गोरापड़ाव में मिला। बच्चे का पिता गुब्बारे बेचने का करते। बेटे की मौत से परिवार में कोहा मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सबसे अधिक जुर्माना, जिले में आठ शराब की दुकानों पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही

More in उत्तराखण्ड

Trending News