Connect with us

उत्तराखण्ड

पहाड़ों में हो रही जमकर बारिश, जानिए कैसा रहेगा 24 घंटे मौसम का हाल ,पढ़ें खबर

उत्तराखंड। प्रदेश में कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम में ठंड लौट आ गई है। आने वाले 24 घंटों में प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।

अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम
प्रदेश में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ी इलाकों में बारिश तो मैदान में ठंडी हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है। सोमवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। जिस से मौसम और भी ठंडा हो गया है।

मौसम विभाग ने अगले 224 घंटे के लिए उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका है।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। राजधानी देहरादून में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लालकुआं विधानसभा में हुई कई EVM मशीनें खराब

More in उत्तराखण्ड

Trending News