Connect with us

Uncategorized

फैंसी नंबर की सबसे बड़ी बोली, ₹13.77 लाख में बिका UK07HC0001

देहरादून स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में हाल ही में आयोजित ऑनलाइन फैंसी नंबरों की नीलामी में रिकॉर्डतोड़ बोली लगाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। नीलामी में UK07HC0001 नंबर के लिए एक बोलीदाता ने ₹13,77,000 की अब तक की सबसे अधिक राशि जमा कर राज्य के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं, UK07HC0009 नंबर के लिए भी ₹3,95,000 की प्रभावशाली बोली लगाई गई। राज्य सरकार द्वारा इस पहल को फैंसी नंबरों के प्रति बढ़ते रुझान और पारदर्शी व्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है, जिससे एक ओर जहां राजस्व को नई ऊंचाई मिली है, वहीं दूसरी ओर आमजन में भी इस प्रकार की नीलामी के प्रति रुचि बढ़ी है। आरटीओ देहरादून संदीप सैनी ने बताया कि दोनों बोलीकर्ताओं को आरटीओ कार्यालय परिसर में एक औपचारिक समारोह में सम्मानित किया गया। संदीप सैनी ने यह भी बताया कि इस अवसर पर एक नई पहल की भी घोषणा की गई, जिससे प्रदेश में परिवहन व्यवस्था और तकनीकी सेवाओं को और अधिक बेहतर और जनसहयोगी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया जाएगा। फैंसी नंबरों की यह नीलामी व्यवस्था न केवल शासन के लिए अतिरिक्त राजस्व का साधन बनी है, बल्कि राज्य में आधुनिक और डिजिटल ट्रांसपोर्ट सेवाओं की दिशा में भी इसे एक प्रगतिशील पहल माना जा रहा है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल: अधिवक्ता के घर में रह रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

More in Uncategorized

Trending News