Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

सड़क किनारे मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा। यहां एक युवक का शव सडक किनारें मिलने से क्षेत्र में हडकंप मचा है। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग तीन बजे अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाइवे के ध्याडी में एक अज्ञात आदमी सड़क के किनारे गिरा होने की सुचना पर दन्या थाना पुलिस लगभग 3 बजे घटना स्थल पहुची। और देखा कि सड़क के किनारे गिरे आदमी के सर में काफी गहरी चोट थी। जो किसी हथियार से हुई थी। शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। शव की पहचान अनिल कुमार सिंह पुत्र देव सिंह बसोली निवासी के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। विशेष सूत्रों के अनुसार पता चला कि युवक लगभग दस बजे घर से रोड में घूमने आया था। पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर के मुक्केबाज़ों ने रोहतक में दिखाया दम, प्रियांशु को रजत और हर्षित को कांस्य पदक

More in उत्तराखण्ड

Trending News