Connect with us

Uncategorized

मुख्य विकास अधिकारी ने अपनाया खड़ा रुक जन औषधि केंद्र के अलावा अगर मंगवाई गई बाहर से दवाई तो डॉक्टर पर होगी कार्रवाई

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – उप जिला चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि अब जन औषधि केंद्र में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा अस्पताल में या जन औषधि केंद्र में दवाइयां उपलब्ध होने पर यदि कोई डॉक्टर बाहर से दवाई मांगते हैं तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे चिकित्सालय के डॉक्टरो व अन्य सभी कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर बनाकर फोन नंबरों के साथ सीएमओ व उन्हें भी उपलब्ध कराए जिससे वह समय-समय पर कर्मचारियों की उपस्थिति का संज्ञान ले सके। उन्होंने कहा रोगियों को लेकर ही चिकित्सालय का अस्तित्व होता है। उनकी बेहतर चिकित्सा के लिए वह सभी आवश्यक उपाय किए जाएं । स्वास्थ समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा चिकित्सालय की मरीज की पर्ची में जन औषधि केंद्र से ही दवाई खरीदने की बात लिखी होनी चाहिए। जन औषधि केंद्रों में 50 फ़ीसदी सस्ती व अच्छी दवाईयां मिलती हैं। रोगियों को आयुष्मान की सुविधा दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चिकित्सालय में सोलर वॉटर हीटर लगाने के साथ ही सफाई एवं रोगियों की बेहतर सेवाएं दिए जाने पर जोर दिया गया। बैठक में अन्य कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने समिति के प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर फिजूल खर्ची न की जाए। चिकित्सालय के वार्ड में भर्ती रोगियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो तथा रोगी को रेफर करने की प्रवृत्ति को छोड़कर मानवीय आधार पर उसे स्थान स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जानी चाहिए। बैठक में खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश दी चेतवानी, येलो अलर्ट जारी

More in Uncategorized

Trending News