Connect with us

Uncategorized

चारधाम यात्रा में कम नहीं हो रही श्रद्वालुओं की भीड़, 24 दिन की यात्रा में ही दिखा ऐसा हाल

, रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा को 24 दिन का समय पूरा हो गया है। लेकिन धामों में दर्शन के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ कम नहीं हुई है। चारधाम यात्रा प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 15.67 लाख श्रद्वालु चारधामों व हेमकुंड साहिब में दर्शन कर चुके हैं। यात्रा के शुरूआती 10 दिन में जहां दर्शन करने वालों की संख्या 5.69 लाख से अधिक थी।

वहीं 14 दिन में 9.97 लाख से ज्यादा ने दर्शन किए हैं। इस बार चारधाम यात्रा 10 मई और हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू हुई। चारधाम यात्रा के शुरूआती 10 दिन में केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में 5.69 लाख अधिक श्रद्वालुओं ने दर्शन किए।

धामों में दर्शन के लिए भीड़ बढ़ने और यात्रा मार्गों पर घंटों जाम लगने से सरकार व प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण पर भी रोक लगाई थी। एक जून से फिर से आफलाइन पंजीकरण खोल दिए गए। यात्रा मार्गों में अब जाम की पहली जैसी स्थिति नहीं है। लेकिन धामों में दर्शन के लिए काफी भीड़ है।


अब तक का हाल
धाम पंजीकरण दर्शन कर चुके

केदारनाथ 11.81 लाख 6,27,213

बदरीनाथ 11.06 लाख 3,79,042

गंगोत्री 6.48 लाख 2,75,210

यमुनोत्री 5.68 लाख 2,85,631

हेमकुंड साहिब 1.30 लाख 23,425

यह भी पढ़ें -  संदिग्ध परिस्थितियों में मिला परिचालक का शव

More in Uncategorized

Trending News