Connect with us

Uncategorized

आरासल्पड की बेटी ने इटंरमिडएट बोर्ड परीक्षा मे प्रदेश में प्राप्त किया10स्थान

दन्या,राजकीय इंटर कॉलेज आरासल्पड दन्या धौलादेवी की होनहार बेटी किरन भट्ट पुत्री श्री बसंत बल्ल्भ भट्ट ने उत्तराखण्ड बोर्ड की इंटरमिड़ीएट परीक्षा मे 94.6% अंक लाकर अपने परिजनों एवं क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया है! किरन एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है पढ़ाई के साथ-साथ घर के कृषि कार्यों मे भी अपनी माँ का हाथ बंटाती है बिना किसी कोचिंग के दूरस्थ क्षेत्र मे सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए किरन ने अपनी मेहनत और लगन से मिशाल कायम की है! किरन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया! किरन की इस सफलता पर क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश जोशी, प्रधान ईश्वर सिंह,केशव दत्त भट्ट, मोहन पाण्डेय प्रधानाचार्य रा. इ. का. सलपड सहित क्षेत्र के सभी सामाजिक लोगों ने खुशी जताई व किरन को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सबसे अधिक जुर्माना, जिले में आठ शराब की दुकानों पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही

More in Uncategorized

Trending News