उत्तराखण्ड
ठीक शादी से एक दिन पहले दुल्हन आई कोरोना संक्रमित,मचा हड़कंप
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच विवाह समारोह का माहौल भी चल रहा है इसी को देखते हुए सरकार के द्वारा विवाह समारोह में लोगों के सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम संख्या तय कर दी गई है जिसके तहत लोग विवाह समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग विवाह समारोह में ज्यादातर सम्मिलित होना चाहते हैं। परिणामस्वरूप कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड के देहरादून जिले से आ रहा है जहां दून यूनिवर्सिटी रोड के एक वेडिंग प्वाइंट में बीते सोमवार को शादी होनी थी लेकिन रविवार को ही बंजारावाला की निवासी दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई।
जिसके बाद शादी को रोकना पड़ा।दुल्हन के पॉजिटिव आने से भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि शादी समारोह में सम्मलित होने के लिए दुल्हन के खास रिश्तेदार भी पहुंचे हुए थे। दुल्हन के पॉजिटिव पाए जाने के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच में हड़कंप मच गया। दुल्हन के घर में शादी समारोह में सम्मिलित होने जो भी रिश्तेदार आए हैं अब उन सभी को अपना टेस्ट करवाना पड़ेगा और इसी के साथ सभी रिश्तेदारों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यह पहली बार नहीं है कि प्रदेश में धूमधाम से हो रही शादियों के बीच में कोरोना बम फूटा हो। देहरादून में बैसाखी से लेकर अब तक कई शादियां हो रही हैं और शादियों में इस संक्रमण का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। महामारी के तेजी से फैलने के और विकराल रूप धारण करने के बाद भी लोग धूमधाम से और जोरों-शोरों से शादी कर रहे हैं। न तो उनको कोरोना का डर है और न ही वे प्रदेश में कोविड के कारण बिगड़ते हालातों को देखना चाह रहे हैं। शादियों में सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का धड़ल्ले से उल्लंघन होता है और कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। उत्तराखंड में हो रही शादियों से कोरोना तेजी से फैल रहा है और तेजी से शादी में सम्मिलित होने वाले लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि शादी में सम्मिलित होने के बाद भी लोग अन्य लोगों से मिलते हैं और उसके बाद यह चेन बढ़ती ही जाती है और लोग लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आते हैं जिसके कारण केसों में लगातार बढ़ोतरी होती है।