Connect with us

उत्तराखण्ड

जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पति-पत्नी की मौत

टिहरी जिले से दुखद खबर सामने आ रही हैं, यहां जंगली मशरूम की सब्जी खाने से पति-पत्नी की मौत हो गई वहीं, उनकी मां अभी अस्पताल में भर्ती है।

जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉ. अमित राय ने बताया कि रानीचौरी वानिकी महाविद्यालय में संविदा पर कार्यरत 38 वर्षीय अजबीर सिंह और उनकी 28 वर्षीय पत्नी रेखा ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी।

सब्जी खाने के बाद रात में अजबीर सहित उनकी पत्नी व माता का स्वास्थ्य बिगड़ गया। अजबीर की शनिवार रात को घर पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी रेखा को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया था। रेखा की एम्स में रविवार शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, अजबीर की माता दीपा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है। इधर घटना से परिवार में कोहराम मचा है वही गांव में शोक की लहर है

यह भी पढ़ें -  वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े

More in उत्तराखण्ड

Trending News