उत्तराखण्ड
बुलेट दुर्घटना में घायल छात्र की मौत, परिवार में छाया मातम
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में घायल छात्र करन जोशी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। करन के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जबकि हादसे में घायल दूसरा छात्र राजवर्धन अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
शनिवार, 22 फरवरी की शाम नैनीताल-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार बाईपास पर यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। करन और राजवर्धन अपनी बुलेट पर सवार थे, तभी उनकी बाइक बीच सड़क पर खड़े एक खराब ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान करन जोशी ने दम तोड़ दिया।
करन जोशी, हल्द्वानी के डूंगरपुर, हल्दूचौड़ का रहने वाला था और राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, लालकुआं में बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। पढ़ाई में मेधावी और मिलनसार स्वभाव का करन अपने परिवार और मित्रों का चहेता था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। माता-पिता प्रेम बल्लभ जोशी और प्रेमा देवी बेटे को खोने के गम में बदहवास हैं, वहीं बड़ी बहन गीता जोशी का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, करन ने अपनी स्कूली पढ़ाई चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की थी और कॉलेज में भी वह एक होनहार छात्र माना जाता था। अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
उधर, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अस्पताल में भर्ती राजवर्धन की हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टर उसके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जता रहे हैं।

