Connect with us

Uncategorized

एक घर के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे तीन लोगों की गैस लगने से मौत

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक घर के अंदर अंगीठी जलाकर सो रहे तीन लोगों की गैस लगने से मौत हो गई। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार रात मल्लीताल क्षेत्र में बदायूं के तीन मजदूर अंगीठी जलाकर कमरे में सो रहे थे। इस दौरान बंद कमरे में गैस लगने से तीनों की हालत बिगड़ गई। मजदूरों के परिजनों ने उन्हें संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब सोमवार शाम तक भी मजदूरों ने फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने ठेकेदार को फोन किया। जिसके बाद रात को ठेकेदार हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचा। देर रात लगभग एक बजे ठेकेदार मजदूरों के कमरे में पंहुचा तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी जब मजदूरों ने कोई जवाब नहीं दिया तो दरवाजा तोड़ा गया। जहां तीनों मजदूर मूर्छित अवस्था में पड़े थे। जिसके बाद ठेकेदार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों मजदूरों को बीडी पांडे अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने बदायूं निवासी राजकुमार ( 21) व अवनेश (24) दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। वहीं शाहजहांपुर निवासी मोनन्दर (21) की हालत गंभीर होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया है। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि अंगीठी की गैस लगने से दो मजदूरों की मौत हुई है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शवों को मोर्चरी में रख मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  आओ पौधे लगाए, धरा को हरा भरा बनाए अभियान के तहत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने किया पौधारोपण

More in Uncategorized

Trending News