Connect with us

Uncategorized

मां पूर्णागिरि धाम में भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुभारी भीड़भाड़ के कारण भैरव मंदिर में एक घंटे तक श्रद्धालुओं को रोकना पड़ा


रिपोर्ट – विनोद पाल
पूर्णागिरि – इस समय मां पूर्णागिरि धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़भाड़ के कारण बुधवार को भैरव मंदिर के पास करीब 1 घंटे तक श्रद्धालुओं को रोकना पड़ा। वही मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़भाड़ के कारण काली मंदिर से मुख्य मंदिर तक जगह-जगह बेरीकटिंग लगाकर श्रद्धालुओं को घंटे तक इंतजार करने के बाद मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन हो पाए। इस बार अन्य वर्षो की तरह मां पूर्णागिरि धाम मेले में अतिरिक्त पुलिस बल नहीं पहुंच पाया है, जिससे व्यवस्थाओं में काफी दिक्कतें आ रही है हालांकि मेला क्षेत्र में इस समय लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीआरडी और होमगार्ड के जवानों से ही अधिकतर ड्यूटी कराई जा रही है। इस समय वाहनों की भी भारी आवाजाई होने से यातायात भी समय-समय पर बाधित हो रहा है पूर्णागिरि मार्ग में जगह-जगह पार्किंग स्थल भी भर गए हैं। इसके साथ ही टनकपुर के बैराज मार्ग में भी इस समय भारी संख्या में वाहनों के आ जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। वही शारदा नदी में भी इस समय स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।यहां उनकी सुरक्षा के लिए विशेष जल पुलिस टीम तैनात की गई है। नगर पालिका के ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि श्रद्धालुओ की सुरक्षा को देखते हुए शारदा घाट में इस समय पानी के तेज बहाव को रोककर घाट के पास कम पानी छोड़ा जा रहा है जिससे उन्हें किसी तरह की कठिनाई महसूस न होने पाए। वही इस समय पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्रनगर और ब्रह्मदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में केशव गिरी महाराज के आश्रम पर हुआ पथराव,मामले की जांच में जुटी पुलिस

More in Uncategorized

Trending News