Connect with us

उत्तराखण्ड

भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे विनोद बिष्ट के चुनावी कार्यालय का हुआ उद्घाटन,कहा जनता के समर्थन से फूंका है चुनावी बिगुल

।रिपोर्ट – विनोद पाल टनकपुर

( चम्पावत ) भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के चुनावी कार्यालय के बाद अब निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने-अपने चुनावी कार्यालय खोलकर जनता की अदालत में हुंकार भर रहे है।भारतीय जनता पार्टी से बगावत का परचम लहराने के बाद विनोद विष्ट नें आजाद उम्मीदवार के रूप अध्यक्ष पद पर नामांकन करने के बाद आज मंगलवार को कार्यालय खोलकर चुनावी शंखनाद कर दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार विनोद बिष्ट ने आज मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ मिलकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद जनता के समर्थन पर निर्दलीय उम्मीदवारी की थी जिसके चलते आज कार्यालय का उद्घाटन किया गया है, उन्होंनें बताया जनता ने जो विश्वास मुझ पर किया है उस पर खरा उतरूंगा, और जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतकर नगर व क्षेत्र वासियों की सेवा करने का उन्होंनें दावा किया है। उद्घाटन के अवसर पर उनके तमाम समर्थक मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें -  टिहरी गढ़वाल में भयानक सड़क हादसा : पिता पुत्र की मौत, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

More in उत्तराखण्ड

Trending News