Connect with us

आध्यात्मिक

3 अक्टूबर से प्रारंभ होगा मां पूर्णागिरि धाम का सुप्रसिद्ध मेला, जिलाधिकारी ने की वर्चुअल बैठक दिए निर्देश

टनकपुर – आगामी 3 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले उत्तर भारत और नेपाल का सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि मेले को लेकर शुक्रवार को चम्पावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारीयों, टेक्सी यूनियन अध्यक्ष व मेला समिति अध्यक्ष के साथ वर्चुअल बैठक की गयी l
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आगामी 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले माँ पूर्णागिरि धाम मेले को लेकर यातायात व्यवस्था, सड़क मरम्मत, बिजली-पानी व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाओ को 2 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए l

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया 3 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले मां पूर्णागिरि धाम मेले में अधिक भीड़ होने की आशंका के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी इसी के साथ ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक रात्रि 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा वहीं पैदल मार्ग के लिए एसडीएम टनकपुर व लोक निर्माण विभाग अधिकारी द्वारा निरिक्षण किया गया है जहाँ कुछ जगह पर मार्ग क्षतिग्रस्त है जिसे तत्काल मरम्मत कार्य प्रारम्भ किया गया है बाकी अन्य सभी व्यवस्थाओं को 2 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा
वर्चुअल बैठक के दौरान एसडीएम आकाश जोशी, लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता लक्ष्मण सामंत, कोतवाल योगेश उपाध्याय, पूर्णागिरि मेला समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, जिला पंचायत अधिकारी, श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार आदि मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सावधान रहें

More in आध्यात्मिक

Trending News