उत्तराखण्ड
बिगोनिया फूल लगाकर गार्डन को चार चांद लगा रहे हैं रावत, देखें वीडियो
रिपोर्टर – भुवन सिंह ठठोला, नैनीताल। आयरपाटा निवासी बची सिंह रावत का परिवार 40 वर्षों से बिगोनिया फूल लगाकर अपने गार्डन खूबसूरत बना रहे हैं। अब लोग आने वाले समय में नैनीताल को बिगोनिया हब के रूप में देखना चाहते हैं।
नैनीताल की प्राकृतिक खूबसूरती के बीच घर घर में फुलवारी बिगोनिया फूलों से सज रही है। लोगों का बिगोनिया के प्रति लगाव इस खूबसूरत फूल को खिलने के लिए बेबस कर रहा है। स्थानीय लोगों ने अपने घरों में बिगोनियां के रंगबिरंगे फूल लगा रखे हैं। बिगोनिया लगाने वाले बच्ची सिंह कहते हैं कि बिगोनिया को अंग्रेज यहां लाये थे, ये बड़ा ही नाजुक प्रजाति का पौधा है।
इस फूल के लिए विशेष तरह की खाद बांज के पत्तों से तैयार की जाती है। इस समय बिगोनियां फूल खिलने का समय है, इसलिए आपको ये देखने को मिल जायेगें। इस फूल को बोने का समय 15 मार्च से 15 अप्रैल के मध्य होता है जबकि ये जुलाई से नवंबर तक रंग बिंरगे फूल देते हैं। बिगोनिया ठंडी जगहों पर ही लगता है। ये कलेजी, पीला, सफेद, हल्का लाल, गहरा लाल, पिंक वाइट आदि रंग के होते हैं। इनका साइज भी सामान्य फूलों से बड़ा होता है।
बची सिंह रावत ने बताया कि 40 सालों से वह बिगोनिया लगा रहे हैं, लेकिन इसका अभी व्यवसायिक उपयोग नहीं हो रहा है। कहा कि अगर युवा इसकी बारीकियां सीखें तो ये स्वरोजगार का एक बड़ा माध्यम बन सकता है। उन्होंने उम्मीद की है कि नैनीताल आने वाले समय में बिगोनिया हब के रुप में विख्यात होगा। रावत जी ने कहा बिगोनिया सिर्फ पहाड़ी इलाकों में ही खिलता है।