Connect with us

उत्तराखण्ड

जहरीले सांप के साथ स्टंट करना युवक को पड़ा भारी,मौत,देखें वीडियो

आज के समय में लोगों के द्वारा वन्यजीवों के साथ स्टंट करने की कई वीडियो वायरल होती रहती है। यूपी में एक युवक जहरीले, खतरनाक सांप के साथ बीच चौराहे पर स्टंट कर रहा है। उसे कभी अपने गले में लिपटा रहा है तो कभी उसके मुंह पर अपने हाथों से छु रहा है,उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में जहरीले सांप के साथ स्टंट करते इस युवक का वीडियो वायरल हुआ है।

जहां युवक एक जहरीले खतरनाक सांप के साथ बीच चौराहे पर स्टंट कर रहा है। पूरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । देख सकते हैं कि लोग उसको स्टंट करने से मना भी कर रहे हैं,लेकिन युवक सांप से स्टंट करना मान नहीं रहा है जहां घटना हुई है।युवक कभी सांप के मुंह में अपनी उँगलियाँ डाल दे रहा है

लेकिन इस युवक को क्या मालूम था कि इस खतरनाक खेल का अंजाम उसकी मौत होगी।जानकारी के अनुसार गौरी बाजार में रहने वाला संतोष मजदूरी करने के साथ ही सांप पकड़ने का भी काम करता था। जमुआ गांव में रविवार की शाम को जहरीला सर्प ग्रामीणों ने देखा तो गांव निवासी संतोष को पकड़ने के लिए बुलाया। संतोष ने महज 10 मिनट में ही सांप को पकड़ लिया। उसके बाद कपड़े में लपेटकर अपने घर के पास लेकर चला आया। गांव के लोगों के सामने सांप को हाथ में लेकर करतब दिखाने लगा। कई बार लोगों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। इसको लेकर ग्रामीणों से उसकी बहस भी हो गई।संतोष बाइक पर सवार होकर सांप के साथ स्टंट करने लगा। उसने एक बार अपनी जीभ पर सांप से स्पर्श कराया। कभी वह सांप को कंधे में डालकर खेलने लगा तो कभी जमीन पर छोड़ दे रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने 24 घंटे का जारी किया अलर्ट

शाम को उसकी मौत हो गई।संतोष की शादी हो चुकी थी। उसके बच्चे भी हैं। घर में उसके पिता भी हैं। संतोष सांप पकड़ने का काम करता था। इसीलिए आस-पास के क्षेत्रों में जब सांप निकलता था, तो उसको बुला लिया जाता था। बताया जा रहा है कि संतोष सांप को जंगल में छोड़ने के लिए घर के पास लेकर आया था। लेकिन, इसी बीच वह उसके साथ खेलने लगा। इसके बाद सांप ने उसको काट लिया और जंगल में भाग गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News