Connect with us

उत्तराखण्ड

आठवीं क्लास से लूट रहा युवती की अस्मत, अब शादी तोड़ने का बना था दबाव, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में युवती के साथ यौन शोषणा का मामला प्रकाश में आया है।। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी आठवीं क्लास (साल 2018) से उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण कर रहा है। अब जब युवती का शादी होने जा रही है तो आरोपी उसके मंगेतर पर शादी तोड़ने का दबाव बना रहा है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 में वो आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। तभी आरोपी ने बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबध बनाए थे। वर्ष 2019 में पीड़िता ने कोतवाली पटेल नगर में शिकायत भी की थी, लेकिन तब मामला शांत हो गया था। कुछ समय बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकाकर शारीरिक संबध बनाने शुरू कर दिए और यह सिलसिला साल 2022 तक चला।इस दौरान आरोपी ने शारीरिक संबध बनाते हुए पीड़िता की फोटो और वीडियो अपने मोबाइल में लिए, जिन्हें वह सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद साल 2022 में पीड़िता ने दोबारा से कोतवाली पटेल नगर में शिकायत की, तो आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो फोटो डिलीट करने की बात कही थी।आरोप है कि अब जब पीड़िता के परिजनों ने उसका कई पर रिश्ता तय कर दिया ता आरोपी ने फिर ने सोशल मीडिया पर पीड़िता के मंगेतर को धमकी देकर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाया।कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।।आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें -  युवाओं के लिए अच्छी खबर: उत्तराखंड वन विभाग में जल्द खुलेगा भर्ती का पिटारा

More in उत्तराखण्ड

Trending News