उत्तराखण्ड
गंगोत्री धाम के कपाट खुले, मंत्रोच्चारण और जयकारों के बीच शुरू हुई पवित्र चारधाम यात्रा
उत्तराखंड में आज से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। इस वर्ष की यात्रा की शुरुआत गंगोत्री धाम से हुई है। जैसे ही मां गंगा के कपाट खुले, मंदिर प्रांगण हर-हर गंगे और मां गंगा की जय के जयकारों से गूंज उठा। उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत आरंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं गंगोत्री धाम पर उपस्थित रहे। उन्होंने पहले हर्षिल हेलीपैड पर लैंड किया और फिर सड़क मार्ग पर गंगोत्री पहुंचे, जहां मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु पहले से मौजूद थे।
कपाट खुलने से पहले बुधवार सुबह सात बजे मां गंगा की डोली भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर से गंगोत्री के लिए रवाना हुई। ठीक साढ़े आठ बजे डोली गंगोत्री धाम पर पहुंची। इसके बाद तीर्थ पुरोहितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना, गंगा लहरी और गंगा सहस्त्रनाम का पाठ किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ठीक साढ़े दस बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। मंदिर को इस अवसर पर करीब पंद्रह क्विंटल फूलों से सजाया गया था। गंगोत्री धाम में इस बार पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर की गई। अब अगले छह महीने तक मां गंगा की आरती और दर्शन प्रतिदिन किए जाएंगे।
इस बार यात्रा शुरू होने से पहले ही देशभर के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला है। चारधाम यात्रा के लिए अब तक बाईस लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। अकेले गंगोत्री धाम के लिए मंगलवार शाम तक तीन लाख सत्तानवे हजार नौ सौ पैंसठ तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके थे। वहीं यमुनोत्री धाम पर भी कपाट थोड़ी ही देर में खोले जाने हैं, जहां के लिए अब तक तीन लाख पैंसठ हजार पांच सौ उनसठ श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
चारों धामों के दर्शन के लिए मंगलवार 29 अप्रैल की शाम पांच बजे तक कुल बाईस लाख तीस हजार सात सौ उन्यासी श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके थे, जिससे यह स्पष्ट है कि इस बार भी चारधाम यात्रा में अपार श्रद्धा और उत्साह के साथ भारी भीड़ देखने को मिलेगी।
















