उत्तराखण्ड
देवप्रयाग में भीषण सड़क हादसा, 300 मीटर नीचे अलकनंदा में गिरी थार, एक महिला रेस्क्यू, बाकी की तलाश जारी
उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार को एक भीषण हादसा सामने आया, जब देवप्रयाग थाना क्षेत्र के बागवान के पास एक थार वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और सीधा अलकनंदा नदी में समा गया। हादसे के वक्त वाहन में चार से पांच लोगों के सवार होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। राहत कार्यों के दौरान एक महिला को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, हालांकि उसकी पहचान और स्वास्थ्य को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
देवप्रयाग थाने के प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि हादसा जिस जगह हुआ, वह बेहद गहरी और दुर्गम खाई है। ऐसे में राहत और बचाव कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
















