Connect with us

उत्तराखण्ड

बालिकाओं का महत्त्वपूर्ण भूमिका में खड़ा होना शुभ संकेत: डा. चौहान

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हंस फाउंडेशन ने चलाया जागरूकता अभियान

  • पर्वत प्रेरणा ब्यूरो

अल्मोड़ा । अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट की पहल पर राजकीय इन्टर कॉलेज नगरखान, विकास खण्ड भैसियाछाना में बालिका जागररूकता शिविर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के चिकित्सा अधिकारी डा. एम एस चौहान ने बालिका स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आज की बालिका कल के देश व समाज की ऐसी महत्वपूर्ण कड़ी है जिसकी भागीदारी के बिना सृष्टि ही अधूरी रह जाएगी। आज के समय में जबकि महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रिणी भूमिका का निर्वहन कर रही हैं तो उनके दायित्व भी बढ़ जाते है, यही भविष्य का शुभ संकेत होगा। इसलिए बालिका स्वास्थ्य पर हमें विशेष ध्यान देना होगा। यही नहीं घर से लेकर समाज में भी हमें इस बात को देखना ही नहीं होगा, बल्कि अमल भी करना होगा । विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष जोशी ने कहा कि बालिकाओं की केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि खेल विज्ञान, अन्तरिक्ष से इतर राजनीति में भी निरंतर बढ़ती हिस्सेदारी यह साबित करती है कि बालिकाएं अबला नहीं समाज की सबसे सबल अंग है।

हंस फाउंडेशन की सामाजिक सुरक्षा अधिकारी लक्षिता बिष्ट ने कहा कि सर्व प्रथम बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और होना जरूरी है। बालिकाओं को उनके संविधान में प्रदत्त अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि बालिकाएं आज इतनी सक्षम हैं कि अपनी भूमिका का निर्धारण स्वयं कर रही हैं। समाज के निमार्ण में बढ़ती बालिकाओं की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि आज महिलाएँ घर पर ही नहीं समाज देश के हर क्षेत्र में प्रमुख भूमिका में हैं, हमारे देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का होना इस बात की तस्दीक करता है, नारी शक्ति का सम्मान और दायित्व देश दुनिया में बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आज बदलेगा मौसम, पहाड़ से लेकर मैदान तक इन इलाकों मे होगी बारिश

लक्षिता बिष्ट ने कहा कि महिलाओं की निर्णय में भागीदारी उनकी मौजूदगी को समाज में पुख्तगी प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त हंस फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं के लिए दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बारीकी से बताया। कहा कि हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट गांव-गांव जाकर बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जाररूकता के निःशुल्क दवा के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श भी दिया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राओं के अतिरिक्त फार्मासिस्ट हिमांशु लैग्निशियन विशाल डिमरी और ठाकुर सिंह अधिकारी मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News