Connect with us

उत्तराखण्ड

भूकंप के झटको से डोल उठी उत्तराखंड की धरती, यहां रहा केंद्र

उत्तराखंड के चमोली में आज यानी शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। प्रदेश के चमोली जिले में भूकंप के झटके से धरती कांप उठी । राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 रही। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।प्राप्त सूचना के मुताबिक शनिवार की सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर राज्य के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए । जिससे लोगों में दहशत फैल गई। अचानक आए भूकंप के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई।आपदा कंट्रोल रूम चमोली ने जानकारी दी है कि भूकंप से किसी भी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिले में कहीं से भी नुकसान की खबर नहीं है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बंशीधर तिवारी को शासन में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने मुख्यमंत्री के अपर सचिव

More in उत्तराखण्ड

Trending News