Connect with us

राष्ट्रीय

बिपरजॉय तूफान का कहर, गुजरात में कई जगह गिरे पेड़, बिजली गुल, 2 लोगों की मौत, जानें कितना हुआ नुकसान

अरब सागर से 10 दिन पहले उठा बिपरजॉय तूफान गुरुवार की शाम गुजरात के कच्छ में जखाऊ पोर्ट से टकराया । जिसके कारण गुजरात के कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही हैं। बिपरजॉय से कच्छ और सौराष्ट्र के तट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। तेज हवा के चलते जखाऊ और मांडवी में कई पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे उखड़ गए। इस भयंकर तूफान में 23 मवेशी, और 22 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं 2 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई हैं।


पिता-पुत्र की मौत
गुजरात में कल बिपरजॉय के कच्छ और सौराष्ट्र के तट पर टकराने से भुज के कई इलाकों में पानी भर गया है। वहीं भावनगर जिले में बाढ़ के खड्ड में फंसी अपनी बकरियों को बचाने की कोशिश के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई।

पेड़ गिरने से तीन लोग घायल
वही, देवभूमि द्वारका में पेड़ गिरने से तीन लोग घायल भी हुए हैं। तूफान अभी 13-14 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। तूफान की वजह से आज भी कच्छ, द्वारका और जामनगर में तेज हवा के साथ बारिश होगी।

22 लोग घायल,23 पशुओं की मौत
बताया जा रहा है कि तूफान के कारण करीब 22 लोग घायल हो गए हैं। अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है। हालांकि, 23 पशुओं की मौत हुई है।

940 गांवों की बिजली गुल
बिपरजॉय तूफान के कारण 524 पेड़ गिर गए हैं और कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी गिर गए हैं, जिससे 940 गांवों में बिजली नहीं है। लोग तेज हवाओं के कारण घरों में कैद होकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  घर से निकलने से पहले डाल लें एक नजर,दो नवम्बर तक उत्तरकाशी में डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

More in राष्ट्रीय

Trending News