Connect with us

Uncategorized

मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र में सौंदर्यकरण कार्यों को मिल रही गति टनकपुर में लगाई जाएंगी 15 हाईलोज़न लाईट


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा छेत्र टनकपुर में नगर पालिका प्रशासन की और से नगर के विभिन्न छेत्रो में 15 हाईलोज़न लाईट लगाए जाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है
इसी क्रम में बीते दिन मंगलवार की रात्रि को नगर पालिका परिषद टनकपुर के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी की मौजूदगी में उत्तराखंड परिवहन निगम के सिटी बस स्टेण्ड में जगह चिन्हित कर हाईलोजन लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया

मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 15 हाईलोजन लाइट लगाई जाएगी उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर डिपो के असिस्टेंट जनरल मैनेजर नरेंद्र गौतम नें नगर पालिका परिषद का आभार व्यक्त करते हुए बताया की रोडवेज सिटी बस स्टैंड पर हाईलोजन लाईट लगने से यहाँ अब अंधेरा नहीं रहेगा जिससे यात्रियों को और आस पास के लोगों को काफी हद तक सोलिहत मिलेगी साथ ही अराजक तत्व जो अँधेरे का आसानी से फायदा उठा लेते थे अब हाईलौजन लाईट की रौशनी में किसी भी घटना को अंजाम देने से घबराएंगे और रौशनी में आसानी से उनकी पहचान हो सकेगी

यह भी पढ़ें -  रामनगर में दो युवतियों से इंस्टाग्राम में दोस्ती के बाद दुष्कर्म, ब्लैकमेल

More in Uncategorized

Trending News