Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों ने सड़क ठीक कराने को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

शंकर फुलारा संवाददाता

हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू एवम क्षेत्र के समाजिक संगठनों के नेतृत्व में सिमलिया हैराखान खस्ताहाल जानलेवा सड़क को ठीक करने एवम भू स्खलन से प्रभावित 3 किलोमीटर सड़क का तत्काल स्थाई हल निकालने की मांग की और नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया । जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग होश में आओ जनप्रनिधि सड़क को ठीक कराओ तथा शासन प्रशासन होश में आओ,वादे नही धरातल पर काम कराओ आदि के नारे लगाए।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान मोहन सिंह चौहान बीडीसी सदस्य सोबन सिंह चिलवाल सामाजिक कार्यकर्ता एन एस बर्गली ने संयुक्त रूप से कहा कि जबसे हैराखान सड़क टूटी हुई है तब से लेकर आज तक शासन प्रशासन एवम जनप्रतिनिधी जनता को गुमराह करने के सिवाय कुछ भी नही कर पाए हैं।

मजबूर होकर 200 गांवों के ग्रामीणों को अब सड़कों पर उतरना पड़ रहा है पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि लगभग एक साल से टूटी सड़क का डबल इंजन की सरकार एक केंद्रीय मंत्री एवम छेत्र के विधायक उक्त सड़क स्थल का दौरा कर मात्र खोखले वादे करने तक सीमित रहे हैं वर्ना एक साल में एक छोटी सी भू स्खलन से प्रभावित सड़क का हल न खोज पाना इनकी नाकामी एवम जनता को बरगलाने का सबसे बड़ा सबूत साबित हो रहा है पनेरू ने कहा कि 200 गांवों की आजीविका एवम प्रसिद्ध गुरुद्वारा रीठा साहिब की एक मात्र सड़क है जो मुख्य्मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र को भी परभावित करती है शासन प्रशासन एवम जनप्रतिनिधी से हम जानना चाहते हैं कि गड्ढा मुक्त एप क्या भीमताल विधानसभा क्षेत्र में लागू नही होता है इसका जवाब जनता जानना चाहती है।

यह भी पढ़ें -  तमिलनाडु में बड़ा हादसा, फूड प्रोसेसिंग यूनिट में अमोनिया गैस सिलेंडर फटा, 30 महिलाएं बेहोश

इस अवसर पर दूरभाष पर अधिशासी अभियंता नैनीताल एवम मुख्य अभियंता हल्द्वानी को दूरभाष पर कहा गया है कि सड़क पर यातायात बंद न हो इसकी समुचित व्यवस्था विभाग सुनिच्छित करे जिस पर आश्वस्त किया गया कि भू स्खलन प्रभावित सड़क पर 24 घण्टे 2 जेसीबी एवम कर्मचारी मुस्तैद रखने के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया इस अवसर पर छेत्र पंचायत सदस्य सोबन सिंह चिलवाल पूर्व प्रधान जी मोहन सिंह चौहान छेत्र पंचायत सदस्य श्री ललित थूवाल सामाजिक कार्यकर्ता एन एस बर्गली युवा नेता दीवान मेवाड़ी,भूपाल नयाल, ललित चिलवाल, जीवन जोशी, महेंद्र सिंह चिलवाल, सूरज कुमार, मदन मेवाड़ी, हरु मेवाड़ी, प्रेम सिंह मेवाड़ी, पूर्व प्रधान हरीश सिंह महरा, गिरीश चंद्र, दिगंबर महरा, केशर सिंह महरा, गोपाल चौहान, सहित तमाम महिलाओं का भी समर्थन मिला।

More in उत्तराखण्ड

Trending News