Connect with us

उत्तराखण्ड

तहसील अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए धरा,मचा हड़कंप

हल्द्वानी। विजिलेंस की टीम ने आज तहसील में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, विजिलेंस की टीम ने आज सुबह के समय अपना जाल बिछा कर हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल उनसे काम करवाने के एवज में ₹10000 की रिश्वत की मांग की थी, और आज बिजलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एसपी विजलेंस प्रह्लाद मीणा ने बताया की टीम द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  भरोसे का हाथ थामे, उम्मीदों का दामन पकड़े: बद्रीनाथ व पुष्कर कुंभ में पुलिस बनी 'सहारा'।

More in उत्तराखण्ड

Trending News