Connect with us

Uncategorized

पूर्णागिरि मेले के दौरान ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर चलने वाली टेक्सीयों की निविदा प्रक्रिया हुई संपन्न, यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार को मिला ठेका


रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत – आगामी 26 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक चलने वाले माँ पूर्णागिरि धाम मेले को लेकर संचालित होने वाली 50 टेक्सीयों की निविदा प्रक्रिया संपन कर ली गई है

मां पूर्णागिरि धाम में ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर चलने वाली टेक्सीयों की निविदा प्रक्रिया बुधवार को जिला पंचायत सभागार में अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी, अभियंता अनिल रावत, उप
कोषाधिकारी गणेश चौथीया की मौजूदगी में संपन्न हुई जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी ने बताया
टैक्सी संचालन के लिए दो निविदा आई जिसमे से श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार को मेला अवधि तक 33 लाख एक हज़ार रूपये में ठेका दिया गया जिसमे 50 टैक्सियां संचालित की जाएंगी

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पहाड़ी रास्तों में सफर के बाद आया चक्कर, भावुक हुए पुराने साथी से मिलकर

More in Uncategorized

Trending News