Connect with us

Uncategorized

बनबसा में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत


रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत – बनबसा छेत्र चन्दनी में रेलवे गेट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक स्थानीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार मृतक जनक चंद उम्र 17 वर्ष पुत्र हरीश चन्द निवासी चंदनी का रहने वाला था एकाएक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की शाम 6:42 बजे की बताइ जा रही है जीआरपी द्वारा मृतक का पंचनामा भरने के बाद विधिक कार्यवाही करने के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया

मृतक के पिता हरीश चंद नें बताया की पुत्र जनक चंद घर में बोलकर गया था की कुछ दिनों के लिए काम करने बाहर जा रहा हु दो से तीन दिनों में घर वापस आ जाऊंगा बुधवार की शाम को घटना की सुचना मिलने पर जब हम घटना स्थल पर पहुंचे तो पुत्र को मृतक अवस्था में देखकर होश उड़ गए इस घटना से घर में मातम पसरा हुआ है

डाँ आफ़ताब नें बताया की रेलवे पुलिस द्वारा 17 वर्षीय एक युवक को अस्पताल लाया गया जिसका सर धड़ से अलग था
मृतक जनक चंद पुत्र हरीश चंद निवासी चंदनी बनबसा का रहने वाला था मृतक का पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद मृतक को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है

यह भी पढ़ें -  स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर नहीं है बुजुर्गों के बैठने की व्यवस्था नहीं

More in Uncategorized

Trending News