Connect with us

उत्तराखण्ड

नौकुचियाताल के समीप चुनौतिया गांव में तीन बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल

रिपोर्ट भुवन ठठोला

नैनीताल। जंगल में तीन बाघ दिखने से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वाइरल होने के बाद। वन विभाग की टीम लोगों को सचेत करने समेत बाघ को जंगल की तरफ खदेड़ने में जुटी। इसी के तहत वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने गांव में निरीक्षण किया और बाघ को भगाने के लिए कई कदम उठाए।
नैनीताल से 31 किलोमीटर दूर नौकुचियाताल के समीप चुनौतियां गांव के समीप तीन बाघ देखे गये है वन विभाग द्वारा कैमरा टॉप लगा दिए गए हैं जिसमें बाद मूवमेंट देखा जा रहा है । वहीं ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं ग्रामीण शाम के समय जल्द ही अपने घर के अंदर कैद हो जाते हैं क्योंकि जिस तरह से बाघ और उसके साथ उसके बच्चे दिखाई दे रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच जा रहे हैं कई घंटों तक घर के आसपास रह रहे हैं माना जा रहा है कि बाघ काठगोदाम और रानीबाग के जमरानी क्षेत्र से पहाड़ चढ़कर चुनौतियां गांव तक पहुंच गए।
फारेस्ट ऑफिसर ने बताया कि सूचना के बाद उनकी 20 सदस्यीय टीम बाघ की खोज के यह बनाई गई है टीम क्षेत्र में ग्रामीणों को बाघ के खतरे से आगाह कर रही है । लोगो को अंधेरा होने से पहले घर लौटने, जंगल में न जाने, रातभार सतर्क रहने जैसी सुरक्षा की जानकारी देगी।

इसके अलावा गांव से लगे जंगल में गश्त करके बम पटाखों की आवाज से बाघों को जंगल मे खदेड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। साथ ही दूसरे बाघ के मल मूत्र के जरिए भी बाघ को भगाने की कोशिश की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कार खाई में गिरी कोटगाड़ी मंदिर से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, एक की मौत, तीन घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News