Connect with us

उत्तराखण्ड

अमेरिकन ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का काम शुरू, पांच मीटर तक नहीं आएगी कोई बाधा

अमेरिकन ऑगर मशीन से एक बार फिर ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। बात दें आज मशीन क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके चलते कुछ समय के लिए रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया था। जिसे अब शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि आज रात तक सभी श्रमिक आजाद हो जाएंगे।


पांच मीटर तक नहीं आएगी कोई बाधा
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने बताया कि, “जमीन भेदने वाले रडार का उपयोग करके, यह पता लगाया गया है कि हमारे रास्ते में अगले पांच मीटर तक कोई बाधा नहीं है।

यदि कोई बाधा हो, तो उसका पता लगाने के लिए इस महीन का इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल पांच मीटर तक ड्रिलिंग में कोई समस्या नहीं आएगी ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा पहुंचकर बचाव अभियान का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि बचाव अभियान का अंतिम चरण तेज गति और पूरी सावधानी के साथ चलाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  आगमी सीजन में आग को घटनाओं रोकने पर जुटा वन विभाग, अब इस तरह दे सकेंगे वनाग्नि की सूचना

More in उत्तराखण्ड

Trending News