Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

फांसी लगाकर युवक ने दी जान,जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी । आत्महत्या को लेकर कई खबरें सामने आती रहती है। शनिवार को रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी क्षेत्र से आ रही है। यहां पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर रोड जीतपुर नेगी निवासी 36 वर्षीय दिनेश कश्यप पुत्र श्रीकृष्ण कश्यप ने देर रात अज्ञात कारणों से अपने घर के अंदर पंखे पर झूलकर फांसी लगा ली। इस दौरान सभी लोग पड़ोस में चल रहे जागरण में थे।

सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात ही शव को मोर्चरी में रख दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक शाम को शराब के नशे में था। अज्ञात कारणों के चलते उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। युवक के तीन बच्चे है। युवक मकान ठेकेदारी का काम करता है और कुछ साल पहले ही उसने यूपी से आकर यहां मकान बनाया था।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  तीन दिन में भुगतान न हुआ तो परिवार संग धरने पर बैठेंगे ठेकेदार शत्रुघन कोठारी

More in कुमाऊँ

Trending News