उत्तराखण्ड
बाइक से ड्यूटी जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने ठोका, मौत
आज के समय में हर किसी को तेज रफ्तार वाहन चलाना पसंद है लेकिन इस तेज़ रफ़्तार की वजह से कितने सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों में जान गवा देते हैं एक ऐसा ही मामला रुद्रपुर से सामने आ रहा है।तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही घटना की सूचना मृतक के बरेली निवासी स्वजनों को दे दी गई है।मूलरूप से रिच्छा, थाना देवरनिया, बरेली निवासी 32 वर्षीय सलीम अहमद पुत्र रईस अहमद भूतबंगला में किराए में रहता था। वह सिडकुल स्थित नेश्ले कंपनी में काम करता था। शुक्रवार सुबह वह रोज की भांति ही बाइक से डयूटी जा रहा था। जैसे ही वह भूतबंगला से हाइवे पर पहुंचा तो इंदिरा चौक से किच्छा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे सलीम अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।यह देख आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी, एसआइ मनोज जोशी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मृतक अविवाहित बताया जा रहा था। वह अकेला ही किराए में रहता था। घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दे दी गई है।