Uncategorized
केदारनाथ में बुजुर्ग मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचा रहे छात्र, लोगों में खासा उत्साह
मीनाक्षी
केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव जारी है। विधायक शैलारानी रावत के निधन से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। केदारनाथ में बीजेपी की प्रतिष्ठा के साथ साथ सीएम धामी की साख भी दांव पर लगी हुई है। यहां कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं।
केदारनाथ उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। बुजुर्ग वोटर भी वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं। स्कूली छात्र-छात्राएं बुजुर्गों को पोलिंग बूथों तक पहुंचा रहे हैं। बता दें कि केदारनाथ में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ था जो कि शाम छह बजे तक चलेगा।