Connect with us

Uncategorized

रूद्रपुर में सड़क से नीचे जंगल में एक लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

मीनाक्षी

उधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला बाईपास के पास सड़क से नीचे जंगल में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राकेश उर्फ हरपाल निवासी पूर्वी घोड़नाला बिंदुखत्ता लाल कुआं के रूप में हुई है।

परिजनों के मुताबिक मृतक 6 दिसंबर की सुबह 10 बजे अपनी साइकिल की दुकान की ओर निकला था। जब वह शाम को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान काफी ढूंढ खोज के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई। इसके बाद से परिजन और पुलिस टीम तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच बीते सोमवार की सुबह जंगल की ओर जा रहे लोगों ने नगला बाईपास सड़क किनारे टांडा जंगल से राकेश का शव बरामद किया गया।

वहीं, इस घटना की सूचना पर वन विभाग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान शरीर में किसी भी तरह के निशान नहीं मिले है। प्रथम दृष्टया हाथी के हमले से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है। इसके अतिरिक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी, कड़ाके की ठंड के साथ हुआ स्वागत

More in Uncategorized

Trending News