Connect with us

Uncategorized

कुमाऊं विश्वविद्यालय में इस साल 33 दिन रहेगा अवकाश

मीनाक्षी

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने वर्ष 2025 के लिए सार्वजनिक अवकाशों का कैलेंडर जारी कर दिया है।इस वर्ष विवि के मुख्यालय और परिसरों में कुल 33 दिन अवकाश रहेगा। विवि प्रबंधन की ओर से जारी किया गया कैलेंडर मुख्यालय समेत परिसरों में कार्यरत करीब पांच सौ से अधिक प्राध्यापकों और कर्मचारियों के साथ छात्रों के लिए प्रभावी होगा। कुलपति प्रो. डीएस रावत की संस्तुति पर कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है।

कब-कब रहेगा अवकाश
6 जनवरी गुरु गोविंद सिंह जयंती, 14 जनवरी मकर संक्रांति, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 2 फरवरी को महा शिवरात्री, 13 मार्च होली दहन, 14 मार्च होली, 30 मार्च चेटीचंद, 31 मार्च ईद उल फितर, 6 अप्रैल को राम नवमी, 10 अप्रैल महावीर जयंती, 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राईडे, 12 मई बुध पूर्णिमा, 7 जून को ईद उल जुहा, 6 जुलाई को मोहर्रम, 16 जुलाई को हरेला, 9 अगस्त को रक्षा बंधन, 15 अगस्त को स्वंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जनमाष्टमी, 5 सितंबर को ईद ए मिलाद, 17 सितंबर को वश्वकर्मा जयंती, 1 अक्टूबर को दशहरा, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती व दशहरा, 7 अक्टूबर को बाल्मिकी जयंती, 20 अक्तूबर को दीपावली, 22 अक्तूबर को गोबर्धन पूजा, 23 अक्तूबर को भैयाजूद, 28 अक्तूबर को छठ पूजा, 1 नवंबर को ईगाश बग्वाल, 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती, 24 नवंबर गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस, 25 दिसंबर को क्रिसमस।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-बेहतरीन टीम को हराकर उड़ीसा womens फुटबॉल मैच के फाइनल में पहुंची

More in Uncategorized

Trending News