उत्तराखण्ड
लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पहाड़ी इलाकों में बादल फटने जैसे हालात
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मई की शुरुआत बारिश के साथ हुई है और अब पूरे राज्य में अगले एक हफ्ते तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। दो मई को भी पूरे उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के आठ जिलों में कुछ जगह हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, दो जिलों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। तीन जिलों में अनेक जगह बारिश होने का अनुमान है।
गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में भी यही स्थिति रहेगी। उधर, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। देहरादून, चंपावत और नैनीताल में कई जगहों पर अच्छी बारिश हो सकती है।
तीन मई को बारिश का दौर और तेज होगा और राज्य के ग्यारह जिलों में अनेक जगहों पर बारिश की संभावना है। चार मई को छह जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पांच से सात मई के बीच फिर से ग्यारह जिलों में जोरदार बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सफर के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि बारिश के कारण कहीं-कहीं भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बन सकता है। बिजली चमकने और बादल गरजने के दौरान लोगों को घरों के भीतर ही रहने की हिदायत दी गई है।
गुरुवार को भी बारिश ने कई इलाकों में कहर बरपाया। पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में हालात बादल फटने जैसे बन गए थे। कई जगह मलबा और पानी घरों तक पहुंच गया। चारों धामों में भी बारिश हुई, जबकि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई।
















