Uncategorized
हल्द्वानी की इस बेटी ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर किया देवभूमि का नाम रोशन
हल्द्वानी। नगर में निवास करने वाले एडवोकेट की होनहार बेटी दीक्षा पांडे ने लखनऊ में आयोजित उत्तराखंड -उत्तर प्रदेश मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही आगामी अगस्त में मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का टिकट भी पक्का कर लिया है।
अब वह मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता के अपनी अदाकारी तथा टैलेंट के बल पर इस प्रतियोगिता में सबसे बेहतर प्रदर्शन बल पर खिताब को अपने नाम करने का पूरा प्रयास करेगी। मल्ली बमोरी निवासी धीरज पांडे जो कि सरकारी वकील है की पुत्री दीक्षा ने सैंट टेरेजा स्कूल से 12वीं की शिक्षा हासिल की ।
वर्तमान में वह इंटीरियर डिजाइनर के साथ-साथ मुंबई स्थित एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी रनवे लाइफस्टाइल में स्थाई मॉडल के रूप में कार्य कर रही है ।
दीक्षा की माता कंप्यूटर की टीचर है। दीक्षा ने अपने बेहतर लाइफ स्टाइल तथा खानपान को ध्यान में रखकर इतनी बड़ी प्रतियोगिता में प्रथम रनर अप स्थान प्राप्त कर हल्द्वानी और उत्तराखंड का नाम रोशन करते हुवे हल्द्वानी एवम उत्तराखंड की युवतियों के लिए एक उदाहरण भी पेश किया है। क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने दीक्षा के इस प्रदर्शन पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दी है।