Uncategorized
जन संपर्क से जन समाधान यही है आदर्श चम्पावत की पहचान।कैम्प कार्यालय नोडल अधिकारी बृजवाल नें ग्रामीणों से किया जनसंम्पर्क। सुनी समस्याएं।

रिपोर्ट- विनोद पाल
चम्पावत – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आदर्श चम्पावत जनसेवा की नई पहल की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर वरिष्ठ जनों, समाजसेवियों और आम जनता से मुलाकात कर रहे हैं।
इस क्रम में उन्होंने शनिवार को ग्रामीणों के बीच जाकर जनसंम्पर्क किया और इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी और वही मौके पर ही समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाये गए। उन्होंने बताया यह जनसंपर्क अभियान “आदर्श चंपावत” की सोच को मजबूती देता है, जिसमें प्रशासन खुद लोगों के बीच जाकर उनकी बात सुन रहा है। और बताया चम्पावत जिले में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह जनसंम्पर्क लगातार जारी रहेगा और जन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।









