Connect with us

Uncategorized

26 घंटे बाद भी नहीं खुला ये राष्ट्रीय राजमार्ग, जाम में फंसे सैंकड़ों वाहन

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में घाट के पास संतोला में आए भारी मलबे से आवाजाही 26 घंटे बाद भी बंद है. इस दौरान सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. जनता ने NH के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.बता दें मंगलवार से ही सड़क बंद होने से कई स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, एंबुलेंस सहित सैकड़ों यात्री जाम में फंसे रहे. मलबा हटाने के लिए एनएच के अधिकारियों के द्वारा सिर्फ एक पोकलैंड मशीन और एक जेसीबी के सहारे मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा था. रात मे जेसीबी मशीन खराब होकर पहाड़ी में लटक गई है. बुधवार को मशीन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया तथा वाहन 60 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर बाया सिमलखेत पनार होते हुए पिथौरागढ़ जा रहे हैं. सुबह से यात्री भूखे प्यासे एनएच में फंसे रहे. लोगों में एनएच के अधिकारियों के खिलाफ भारी आक्रोश है.जाम में फंसे लोगों का कहना हैं कि पूरा दिन बीत जाने के बाद भी एनएच को नहीं खोला जा सका. पुरानी मशीने एनएच खोलने में लगाई गई है. लोगों ने एनएच के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग तक कर डाली. बता दें आज सुबह से ही एनएच की मशीने सड़क को खोलने में जुटी हुई है. अगर सब कुछ ठीक चला तो दोपहर तक एनएच के खुलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बंद पड़े एनएच के हिस्से को लोगों के द्वारा पैदल मार्ग के जरिए पार कर आगे की यात्रा की जा रही है. चंपावत जिले का पिथौरागढ़ से संपर्क पूरी तरह कटा हुआ है

यह भी पढ़ें -  मसूरी गोली कांड की 30वीं बरसी आज, सीएम धामी ने अमर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

More in Uncategorized

Trending News