Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल और कैंची धाम के लिए लागू हुआ यह यातायात प्लान

नैनीताल। पर्यटन सीजन में नैनीताल, भवाली-कैंचीधाम में यातायात ‌व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस-प्रशासन लगातार प्लान तैयार कर रहा है। अब पुलिस ने इन क्षेत्रों के लिए पर्यटन सीजन और वीकेंड के लिए यातायात एक और यातायात प्लान लागू कर दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने बताया कि पर्यटन सीजन और वीकेंड पर जाम जैसी ‌समस्या से निपटने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके तहत नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए व्यवस्थाएं तय कर ली गई हैं।

यहां कुमांऊ मण्डल विकास निगम और सुखाताल पार्किंग लगभग 70 प्रतिशत भर जाने पर भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली-एक नंबर बैण्ड (बैरियर) ज्योलिकोट की ओर डायवर्ट कर रूसी-1 (बैरियर) (रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड) पर पार्क कराया जायेगा।यहां से नैनीताल को जाने वाले पर्यटक तल्लीताल शटल सेवा के माध्यम से शहर में आयेंगे।

कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के सभी वाहनों को रूसी-2 (बैरियर) कालाढूंगी रोड, नारायण नगर (बैरियर) पार्किंग में पार्क करवाकर पर्यटक शटल सेवा के माध्यम से शहर में आयेंगे। इस व्यवस्था के प्रभावी होने पर भी नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होने पर नैनीताल तिराहा, कालाढूंगी (बैरियर) और भीमताल तिराहा, काठगोदाम (बैरियर) में वाहनों की चैकिंग प्रारम्भ करते हुए भीमताल, भवाली, अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटको को नैनीताल तिराहा, कालाढूंगी-मंगोली-रूसी बाईपास-बैण्ड नंबर 1 से भवाली व अल्मोड़ा को भेजा जाएगा।

नैनीताल में पार्किंग व होटलों के भर जाने पर पर्यटकों को अन्य पर्यटक स्थलों जैसे रामगढ़, मुक्तेश्वर, जागेश्वर (अल्मोड़ा) आदि स्थानों हेतु जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन सभी व्यवस्थाओं के काम न आने पर पर्यटकों के वाहनों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी व भीमताल तिराहा काठगोदाम स्थित एचएमटी परिसर में ही पार्क कर छोटी बसों (शटल सेवा) के माध्यम से शहर में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 1 बजे तक 37.33 प्रतिशत मतदान

आईजी डॉ भरणे ने बताया कि नए रोड पटवाडांगर मार्ग सुचारू होने पर हल्द्वानी से रुट डायवर्जन प्लान जारी रहने के दौरान एक प्लान बी भी तैयार किया जायेगा।इसके तहत फतेहपुर-बसानी पटवाडांगर मार्ग की शरुआत हुई तो नैनीताल जाने वाले वाहनों को इसी मार्ग से भेजा जायेगा। इस दौरान नैनीताल आवाजाही करने वालों के लिए वन-वे की व्यवस्था रहेगी नैनीताल जाने वाले बेलबसानी मार्ग का प्रयोग करेंगे और जाने वाले ज्योलिकोट–काठगोदाम मार्ग से भेजे जायेंगे।

इसी तरह कैंची धाम में पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए यातायात का मास्टर प्लान बनाया गया है। कैंची धाम में स्थित पार्किंग खाली होने पर सामान्यतः दिनों की भांति भवाली/कैंचीधाम क्षेत्र में पर्यटकों के वाहन बिना किसी रोक-टोक के आ-जा सकेंगे।सर्वप्रथम पर्यटकों के वाहनों को कैंचीधाम परिसर की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

ऐसे में पार्किंग फुल होने पर कैंची धाम मन्दिर से 2 किमी पहले भवाली की ओर सड़क के किनारे बांयी तरफ चौड़ी जगह में वाहनों को पार्क कराया जायेगा। जहां से पर्यटकों को मन्दिर जाने हेतु पैदल-पैदल भेजा जायेगा। वहां पर पर्याप्त पुलिस बल को नियुक्त किया जायेगा। इस स्थिति में जब कैंचीधाम परिसर की पार्किंग व कैंची धाम मन्दिर से 2 किमी पहले भवाली की ओर सड़क के किनारे बांयी तरफ की पार्किंग भर जाने पर नगर पालिका रामलीला मैदान भवाली के पास भीमताल की ओर से कैंचीधाम आने वाले पर्यटकों के वाहनों को नगरपालिका के रामलीला ग्राउण्ड में पार्क कराया जायेगा।

जहां से पर्यटकों को शटल सेवा द्वारा कैंचीधाम मंदिर लाया व ले जाया जायेगा। इसी प्रकार नैनीताल व ज्योलीकोट की ओर से कैंचीधाम आने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सैनीटोरियम के पास अर्द्धनिर्मित राति-घाट मार्ग पर पार्क कराया जायेगा। वहां से पर्यटकों को शटल सेवा द्वारा कैंचीधाम मंदिर लाया व ले जाया जायेगा। वहीं अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने वाले हल्के वाहनों के लिए क्वारब से डायवर्ट कर वाया रामगढ़, भवाली रामगढ़ तिराहा से भीमताल होते हुये हल्द्वानी को भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें -  बोलेरो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा,चार की मौत

जबकि हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले हल्के वाहनों को भीमताल, भवाली रामगढ़ तिराहा रामगढ़, क्वारब होते हुए अल्मोड़ा भेजा जायेगा।हल्द्वानी से बेतालघाट व रानीखेत जाने वाले हल्के वाहनों को भवाली तिराहा से कैंची धाम होते हुये अपने गन्तव्य को जायेंगे। बेतालघाट व रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले हल्के वाहनों को कैंची धाम से भवाली तिराहा, मस्जिद तिराहा भवाली, ज्योलीकोट होते हुये हल्द्वानी को जायेंगे।

हल्द्वानी से चम्पावत/पिथौरागढ़ जाने वाले वाहनों को खुटानी बैण्ड से डायवर्ट किया जायेगा। अल्मोड़ा से रामनगर, काशीपुर, दिल्ली, देहरादून आदि को जाने वाले वाहनों को वाया खैरना पुल से डायवर्ट कर बेतालघाट होते हुये भेजा जायेगा।इसी तरह अल्मोड़ा से आने वाले भारी माल वाहक वाहनों को क्वारब पर रोका जायेगा और हल्द्वानी से आने वाले भारी माल वाहक वाहनों को गौलापार रोका जायेगा।

इसके अतिरिक्त खैरना व रानीखेत की ओर से आने वाले भारी माल वाहक वाहनों को भी खैरना पुल से रानीखेत रोड पर रोका जायेगा। उक्त वाहन रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक ही चलेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News