Connect with us

Uncategorized

खनन कारोबारी से रंगदारी,पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप

मीनाक्षी

उत्तराखंड के खनन कारोबारी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात व्यक्ति ने कारोबारी को फोन कर कहा कि दो लाख रुपये लेकर तुरंत सितारगंज के एक युवक को पहुंचा दो, नहीं तो जान से मार देंगे।यह मामला ऊधम सिंह नगर के बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी इलाके का है। यहां ऊंचा गांव में रहने वाले खनन कारोबारी हरजिंदर सिंह उर्फ मोनू संधू को विदेश से 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।मोनू संधू ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि मोनू संधू ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।उन्होंने बताया कि वह कबड्डी खेलते हैं और इसके लिए उन्हें बाहर भी जाना पड़ता है। ऐसे में उन्हें लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि एक खनन कारोबारी ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

यह भी पढ़ें -  रफ्तार का कहर : दुल्हन को विदा कर जा रहें थे घर तभी हो गया हादसा, मची चीख पुकार, छह की दर्दनाक मौत

More in Uncategorized

Trending News